चंपावत 16 नवंबर
नेपाल में प्रतिनिधि सभा सदस्य तथा प्रदेश सभा सदस्य के होने वाले चुनावों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु 17 नवंबर की रात्रि 12 बजे से 20 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक चम्पावत जिले से नेपाल से लगी भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर आवागमन पूर्ण रूप से बन्द करने के आदेश जिलाधिकारी चम्पावत नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा जारी किए गए हैं।
उधर जिला अधिकारी पिथौरागढ़ ने बैतडी जिल्ला नेपाल से लगी भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन को पूर्ण रूप से बंद करने के तथा सीमा सील करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत अब 17 नवंबर की रात्रि 12:00 से 20 नवंबर की रात्रि 12:00 बजे तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा जिसके आदेश पारित कर दिए गए हैं।
