उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग-:यहां भालू ने किया शिक्षक को घायल,हायर सेंटर रेफर ।
चमोली-:उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामले में आज अपनी ड्यूटी को जाते समय एक शिक्षक को भालू ने जख्मी कर दिया जिसके चलते शिक्षक को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा ।
घटनाक्रम के अनुसार थराली विकासखंड के सोल पट्टी के डुंग्री गांव के पास सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे पैदल स्कूल जाते समय एक शिक्षक भीम सिंह को सोल डुंग्री और गोपटारा के जंगल में घात लगाए भालू ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।शिक्षक ने बताया कि उन्होंने बड़ी हिम्मत से भालू से संघर्ष करके अपनी जान बचाई है। इस बीच हौहल्ला के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरीके से
घायल शिक्षक को उनके साथी शिक्षक और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेकर आए जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। शिक्षक को भालू ने गंभीर रूप से घायल किया है।
















