उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_नौकरी की तलाश में निकले युवक पर भालू ने किया हमला घायल।
सितारगंज: उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज है जहां गोविंदनगर पाड़ागांव से सटे जंगल क्षेत्र से बीते रोज सिडकुल में काम तलाश में साइकिल से निकले युवक पर भालू ने हमला कर दिया l हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सितारगंज सीएचसी रेफर कर दिया। गोविंदनगर निवासी सुखदेव मृधा (19) पुत्र गणेश मृधा गोविंदनगर से पानू घाट के रास्ते सिडकुल की ओर जा रहा था।
अचानक भालू ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। डॉ. संदीप कौर ने बताया कि युवक के दाएं हाथ में भालू के काटने के गहरे निशान हैं l
