उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–:उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग में सदस्यों की हुई नियुक्ति,यह बनाए गए सदस्य ।।

देहरादून-:
राज्य सरकार ने उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग में सदस्यों की नियुक्ति कर दी है इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने पिथौरागढ़ के कुंदन सिंह टोलिया पुत्र स्वर्गीय धन सिंह टोलिया रई रोड सिल्थाम पिथौरागढ़ को भोटिया जाति में आयोग के सदस्य पर नियुक्ति की गई है यह कार्यकाल तीन- वर्ष की अवधि तक होगा आज जारी आदेश के साथ ही प्रताप सिंह रावत पुत्र नैन सिंह रावत ग्राम भुलाड़ृ तहसील त्यूनी चकराता देहरादून को जौनसारी जनजाति से उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग में सदस्य पद पर नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)(पंतनगर विश्वविद्यालय) जाने यहां से पढ़े छात्र है किस मुकाम पर, हैं इन पदों पर विराजमान, देखें एक नजर।।

इसके अलावा सुरेंद्र सिंह राणा पुत्र राम सिंह राणा ग्राम घोलाचक उस्तौली नंदा नगर चमोली को भोटिया जनजाति से उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग में सदस्य पद पर नियुक्ति की गई है। सबकी लीलावती राणा पत्नी पूरन सिंह राणा ग्राम पहेनियां पोस्ट व तहसील खटीमा उधम सिंह नगर को थारू जनजाति से उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग में सदस्य नियुक्त किया है वही दर्शन लाल पुत्र मुखराम शीशम बाड़ा पोस्ट ऑफिस शेरपुर विकासनगर देहरादून को बुक्सा जनजाति से उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग में सदस्य बनाया गया है इसके अलावा वीरेंद्र सिंह राणा पूर्व मिट्ठू पुत्र गोविंद राणा ग्राम बिल्हैरी जिला उधम सिंह नगर को थारू जनजाति से आयोग में सदस्य पद बनाए गए हैं इनके कार्यकाल की अवधि 3 वर्ष के लिए की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) लोकसभा प्रत्याशी की सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की वायरल,अब इन पर होगी कार्रवाई।।
To Top