उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:भारी बरसात के बीच राजमार्ग खोले जाने का कार्य सुबह से प्रारंभ, लोहाघाट भारतोली में मलबा आने से है मार्ग बंद ।

चंपावत-: भारी वर्षा के कारण एनएच-9 जो विभिन्न स्थानों में बंद हो गया है उसे खोले जाने का कार्य रविवार को भी प्रातः से ही जारी है। मार्ग चंपावत टनकपुर के मध्य में विभिन्न स्थानों के साथ ही लोहाघाट-घाट के मध्य भारतोली में भी पत्थर व मलवा आने से बंद है। इन सभी स्थानों में मशीनों के माध्यम से मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है।
शनिवार को देर रात्रि तक बंद सड़क मार्गों को खोले जाने का कार्य जारी रहा। एन एच के अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित होकर सड़क मार्गों को खोले जाने का कार्य कराया गया। आज भी सुबह से कार्य जारी है।
जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने सावधानी पूर्वक मार्ग को खोले जाने के निर्देश देते हुए जिले में सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की किसी भी प्रकार की घटना पर तुरंत रिस्पॉन्स किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-:बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी. मास्क फिर हुआ अनिवार्य. पढ़ें एडवाइजरी ।।

टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग जो शनिवार को अपराह्न में सीम के पास किलोमीटर 32 में पहाड़ से भारी मलवा आने से बंद हो गया था, सड़क निर्माण एजेंसी से प्राप्त सूचना अनुसार उक्त मार्ग किलोमीटर 45 तक छोटे वाहनों हेतु खोल दिया गया है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top