हल्द्वानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को अपराह्न 1:30 बजे धान मिल डहरिया, हल्द्वानी जाएंगे जहां वे 38 वर्ष पूर्व सियाचिन ग्लेशियर में शहीद लांस नायक चन्द्रशेखर हर्बोला, 19- कुमाऊँ रेजीमेंट के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे इस दौरान श्री धामी परिजनों से मुलाकात भी करेंगे गौरतलब है कि 38 वर्ष पूर्व लांस नायक हर्बोला सियाचिन में शहीद हो गए थे तब से उनके पार्थिव शरीर को ढूंढने में सेना लगी थी।




