उधम सिंह नगर उत्तराखंड में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के बाद भी असामाजिक तत्वों के हौसले अभी बुलंद है ताजा मामला यहां युवाओं को अग्निवीर बनाने का झांसा दे कर लाखो रुपए ऐठने का है जहां दिनेशपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक कार, 43 हजार की नगदी, 315 का तमंचा और कारतूस, युवाओं के शैक्षिक प्रमाण पत्र, पाच डेबिट और क्रेडिट कार्ड, सेना का परिचय पत्र बरामद हुआ है। एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 3 नवंबर को तपस निवासी प्रतापपुर न.4 थाना नानकमत्ता द्वारा थाने में तहरीर देते हुए बताया की आरोपी विक्की मंडल निवासी वार्ड न.1 देवनगर शक्ति फार्म और उसके पार्टनर पंकज सिंह निवासी ग्राम मछियाड थाना रीठा साहिब जिला चंपावत द्वारा फौज की तैयारी कर रहे युवाओं से लाखो रुपए ले कर भर्ती करने का आरोप लगाया था। जब उसके द्वारा भर्ती कराने को लेकर दिए पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ मार पीट की गई और तमंचे के बल पर धमकाया। जिसके बाद थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों को जगदीशपुर रोड दिनेशपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह अब तक दर्जनों युवाओं को अग्निवीर बनाने का झांसा दे चुके है। आरोपी विक्की मंडल खुद को टैरिटोरियल जाट रेजीमेंट में तैनात बता रहा है और वह पिछले डेढ़ माह से छुट्टी में चला रहा था। पुलिस आरोपियों के लिंक खंगालने में जुटी हुई है।
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया अग्निवीर भर्ती में भर्ती कराने के मामले में युवाओं से पैसे ऐठने के मामले में जाठ रेजीमेंट के एक सिपाही सहित अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नगदी, युवकों के प्रमाण पत्र सहित एक तमंचा भी बरामद हुए है। आरोपियों को लेकर पुलिस अन्य लोगों की भी कुंडली खंगालने में जुटी हुई है ।
