उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा नशा उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बनबसा क्षेत्र में पुलिस ने 2 किलो 50 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़ा गया व्यक्ति जंगल के रास्ते चरस को लेकर बिक्री के लिए जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बनबसा चौकी शारदा बैराज पुलिस एव सशस्त्र सीमा बल 57 बाटालियन द्वारा की जा रही संयुक्त गश्त व चेकिंग के दौरान एसएसबी चेक पोस्ट के पीछे स्थित जंगल में पगडंडी मार्ग में संयुक्त टीम ने संदिग्ध युवक को जब रोक कर जांच पड़ताल की तो टीम ने प्रेम कुमार पुत्र गुहेमान निवासी वार्ड न0 3 एनफील्ड लाइन थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 69 वर्ष से 2 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया । जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया पुलिस पकड़े गए व्यक्ति के पिछले रिकॉर्ड को भी खंगालने में जुटी हुई है यह चरस कहां से आई और यह कहां बेचने के लिए ले जाई जा रही थी पुलिस इसकी भी जांच पड़ताल कर रही है पकड़ने वाली टीम में हेमन्त सिंह कठैत प्रभारी चौकी शारदा बैराज बनबसा हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र सिंह क्यूआरटी.
कॉन्स्टेबल लकी राजन क्यूआरटी. सुभाष पांडे क्यूआरटी. के अलावा सशस्त्र सीमा बल टीम-के AC दीवान सिंह कार्की. सहायक कमांडेंट 57 बटालियन एसएसबी. HEAD CON GD अवनीश सिंह. धयनेंद्र सिंह. बकुल भाई विजय आदि थे।




