उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग[email protected]_जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करने के लिए विधायक जी ने मांगा अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक आवास, विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र -The pioneer की पढ़े खास खबर नमामि गंगे [email protected]_ Projects worth Rs 43 crore approved under Namami Gange ।।
अपनी जनता के बीच रहने को लेकर के स्थानीय विधायक टिहरी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में आवास आवंटित करने की मांग की है।


विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मुझे विधायक निवास देहरादून के स्थान पर मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नई टिहरी में आवास आवंटित किया जाए।

नमामि गंगा को लेकर The Pioneer की खबर पढ़ें विस्तार से
https://www.pioneeredge.in/projects-worth-rs-43-crore-approved-under-namami-gange/
इसके अलावा उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को उपरोक्त उपरोक्त के संबंध में निर्देशित करने का कष्ट करें एवं अगर मेरे नाम पर देहरादून में कोई आवास आवंटित हो तो उसको भी निरस्त कर दिया जाए इससे साफ जाहिर है कि किशोर उपाध्याय जनता के बीच में रहकर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में रहकर वह लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहने का प्रयास कर रहे हैं।
देहरादून
