अल्मोड़ा

ब्रेकिंग-@_सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने की लोगों से अपील.चमोली हादसे के बाद विद्युत विभाग भी कर रहा है लोगों को जागरूक।।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्ड़े ने कहा चमोली घटना का संज्ञान लेते हुए एहतियात के तौर पर विद्युत विभाग को अल्मोड़ा जनपद मे भी करैन्ट से सुरक्षा के प्रति सतर्क करना चाहिए , नगर मे भी कई बार बन्दर विद्युत पोलो पर झूलते रहे है, शॉर्ट सर्किट से विद्युत पोलो मे भी करेन्ट दौड़ने का खतरा बना रहता है ,ऐसे मे विद्युत विभाग को यह जागरूकता फैलानी चाहिये. इस संबंध मैं आज सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे की विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता श्री कन्हैया मिश्रा से फोन पर बात हुई ,उन्होंने बताया की जागरूकता अभियान समय समय पर चलाये जाते है, इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से भी दी जाती है साथ हीं यह भी कहा शीघ्र ही विभाग विद्युत पालों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाएगा उन्होंने सभी अल्मोड़ा वासियों से अपील की,की वो छोटे बच्चों को अकेला न छोड़े और इनको छुने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अपनी बच्चों को व आस-पास लोगों को जागरुक करें। विद्युत विभाग की किसी भी समस्या के लिए 9456593530 पर कॉल करे। अल्मोड़ा न्यूज़

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top