उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_बढ़ती बिजली मांग को लेकर फिर जारी किया उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने अपना बयान, जनपद वार रोस्टिंग है इस तरह।

देहरादून-गर्मियों में विद्युत की बढ़ती मांग को देखते हुए आज फिर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने बयान जारी करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय संकट के कारण गैस एवं कोयले के दामों में अप्रत्यक्ष वृद्धि हुई है एवं अधिक तापमान के कारण विद्युत की मांग एवं उपलब्धता में अभी भी अंतर बना हुआ है। जिसके चलते कल 17 जून को मौसम की परिस्थितियों की कुल अनुमानित मांग 48,68 मि०यू० के विरुद्ध राज्य केंद्रीय पूल एवं अन्य माध्यमों से कुल विद्युत की अनुमानित उपलब्धता लगभग 46,51 मि०यू० है शेष कमी2,17मि०यू० को एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से विद्युत क्रय किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पावर कारपोरेशन ने कहा कि उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने के लिए निगम प्रयासरत है जहां एक और दूसरे राज्यों में लगातार रोस्टिंग की जा रही है वहीं उत्तराखंड राज्य में लगभग 80% क्षेत्र में अनवरत बिना रोस्टिंग के विद्युत आपूर्ति की जा रही है पावर कारपोरेशन ने जागरूक जनमानस के सहयोग तथा शासन एवं उत्तराखंड सरकार के मार्गदर्शन में ही इस विशेष परिस्थितियों में ऐसी विद्युत आपूर्ति प्रदान किया जा पाना संभव हो रहा है

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)कोटद्वार दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए मतलब की खबर. यात्रा से पहले हो अपडेट।।

To Top