उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_दुर्लभ कछुओं को लेकर जाते हुए वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक युवक को किया गिरफ्तार,कछुए भी किए बरामद ।।
रामनगर-: मानसून सीजन में प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग कुंदन कुमार के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे वन्य जीव जंतु एवं वन संपदा की तस्करी की रोक को लेकर अभियान के तहत आज वन विभाग की टीम को नौ दुर्लभ कछुआ के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।
प्रभागीय वन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि यहां पर दुर्लभ कछुए को लेकर एक तस्कर जाने वाला है जिस पर वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह मार्तोलिया के नेतृत्व में बन्नाखेड़ा रेंज एवं सुल्तानपुर पट्टी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई पर टीम ने सुल्तानपुर पट्टी के बाजार घाट क्षेत्र से अरुण पुत्र जमुना दास निवासी बुध बाजार टांडा बंजारा सुल्तानपुर थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 9 कछुए अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से ले जाते हुए पकड़ा । वन विभाग ने पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया । वन विभाग ने बाद में बरामद सभी कछुओ को उनके वास स्थल में सुरक्षित छोड़ दिया है।
गठित टीम में वन विभाग की तरफ से के. एस. महारा, उप वन क्षेत्राधिकारी, शैलेश कुमार चौहान, वन दरोगा, सुरेश चंद्र प्रकाश, वन आरक्षी इत्यादि सम्मिलित थे।
