उत्तरकाशी-: पहाड़ों में लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है इन सबके बीच कहीं-कहीं रौगटे खड़े कर देने वाले वीडियो भी सामने आ रहे हैं जहां जान जोखिम में डालकर लोग जनहानि को बचाने में लगे हुए हैं ऐसा ही एक मामला जानकीचट्टी के करीब बनास गांव है जहां नदी में फंसी दो महिलाओ को SDRF की टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सुरक्षित निकाला और उनका इलाज करवाया ।
गुरुवार को लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के बीच उत्तरकाशी के बनास गांव में एक स्थानीय व्यक्ति ने फ़ोन के माध्यम से SDRF को सूचित किया कि बनास गांव के निकट यमुना नदी में बने टापू पर दो महिलाएं व तीन गाय फंसी हुई है जो वहाँ से निकलने में असमर्थ है।
उक्त सूचना जैसे ही जानकीचट्टी पोस्ट के योगेंद्र भंडारी मिली तो वह अपनी रेस्क्यू टीम के साथ तुरंत मय रेस्क्यू उपकरणों के रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुए। लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के बीच घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त स्थानीय महिलाये अपने पशु लेने नदी पार गयी थी, अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से बीच नदी में फंस गई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए सर्वप्रथम रोप की सहायता से अपने एक जवान को नदी के पार पहुँचाया, तत्पश्चात दोनों महिलाओं को लाइफ जैकेट पहनाकर पूर्ण सुरक्षा के साथ रोप रिवर क्रासिंग की सहायता से नदी के इस पार लाया गया। इसके बाद फंसी हुई 03 गायों को भी एक-एक कर के सुरक्षित नदी के इस पार लाया गया।
एक महिला के घुटने में चोट भी लग गयी थी, SDRF टीम द्वारा उक्त महिला को प्राथमिक उपचार देकर परिजनों के साथ घर भेजा गया। ग्रामीणों ने SDRF के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया व आभार प्रकट किया। रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी योगेंद्र भण्डारी,आरक्षी राजेश सिंह, वेद प्रकाश, अनमोल तकनीशियन अक्षय चौहान, इलेक्ट्रीशियन मुकेश रावत सप्पन सिंह किसी आदि मौजूद थे ।।
