देहरादून-: लगता है कांग्रेस के दिन अच्छे आते हुए नहीं देख रहे हैं कभी दिनेश धने को लेकर सुर्खियां बन रही है तो कहीं अन्य पार्टी कांग्रेसी नेताओं की चर्चा इन सबके बीच द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने पार्टी को अलविदा कहते हुए प्राथमिक पदों से इस्तीफा दे दिया।

25 वर्षों से लगातार पार्टी को अपने अनुभव का लाभ दे रहे द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने अपनी उपेक्षा से आहत पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है विगत 15 वर्षों से पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी संगठन को अपनी सेवाएं दे रहे थे वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा प्रदेश महामंत्री के रूप में पार्टी संगठन को अपनी सेवा दे रहे थे लेकिन कांग्रेस द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा एवं 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने हेतु टिकट की दावेदारी करने के बाद उनको अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण वह अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे तथा उन्होंने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया जो भी हो कांग्रेस के एक-एक कर जा रहे हैं नेताओं से राज्य में पार्टी कमजोर होती जा रही है




