उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_ पहाड़ से तस्करी कर लाया जा रहा था बिरोजा, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,192 टिन बरामद,एक गिरफ्तार ।।

मानसून सीजन के मद्देनजर वन्यजीव सुरक्षा एवं वन संपदा की रोकथाम को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी डॉक्टर अभिलाषा सिंह,के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत आज वन विभाग को उस समय सफलता मिली जब एक वाहन में अवैध रूप से लीसा को ले जाते हुए पकड़ा ।


मिली जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी, टांडा, हरीश चंद्र पांडे अपने टीम के साथ नियमित चेकिंग पर थे तभी पत्थरचट्टा प्रथम गेट में वाहन संख्या यूके 04 सी बी 0869 जो हल्द्वानी की ओर से आता दिखाई दिया टीम द्वारा वाहन को रोकने का इशारा करने पर वाहन चालक द्वारा वाहन को छतरपुरमोड की ओर ले भागा। टीम द्वारा वाहन का पीछा कर वाहन को छतरपुर मोड अशोक लेलैंड फैक्ट्री के पास पकड़ लिया । वन विभाग की टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें विरोजा पाया कि आज जिस पर वन विभाग ने उसे वन कंपाउंड में लाकर तलाशी ली तो उसमें 192 टिन विरोजा बरामद हुआ । वाहन चालक उक्त विरोजा के संबंध में कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया । जिस पर वन विभाग ने वाहन को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराओं के तहत सीज कर दिया।अभियान टीम में दीवान सिंह रौतेला उपवन क्षेत्राधिकारी, मनोज कुमार मलकानी वन दरोगा , तारा दत्त सेमवाल , भोपाल सिंह टंगड़िया वन , सुरेंद्र सिंह वन आरक्षी, कुमारी सुनीता बरसोलिया शामिल थे।

To Top