उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग[email protected]_ तपोवन हादसा अभी भी शवो का मिलना जारी, एक शव बरामद, पहचान के लिए मोर्चरी में रखा ।।
पिछले वर्ष आई रणी आपदा के बाद एनटीपीसी के टनल से शवो को मिलने का दौर लगातार जारी है गुरुवार को एक बजे के करीब इंटेक टनल के अंदर से सफाई के दौरान रैणी आपदा से संबंधित एक मानव शव बरामद हुआ है इस सूचना पर चौकी तपोवन से पुलिसकर्मी इंटेक टनल तपोवन के पास आए टनल के मुहाने से लगभग 650 मीटर के अंदर से शव बरामद हुआ है जिसे कंपनी के कर्मचारियों की सहायता से बाहर निकलवाया गया, एनटीपीसी मीडिया प्रभारी नवजोत कौर ने बताया कि
उक्त मानव शव सड़ी गली अवस्था में है मानव शव के ऊपरी हिस्से में कमीज व जैकेट तथा नीचे पैंट है, मौके पर शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए परंतु उक्त मानव शव का सड़ी गली अवस्था में होने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी।अतः शव को कंपनी के कर्मचारियों की सहायता से वही अस्थाई मोर्चरी निकट सीआईएसफ गेट तपोवन के फ्रीजर में रखवाया गया है, पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है। जोशीमठ न्यूज़

