उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_ हेमकुंड साहिब यात्रा चार तीर्थयात्री ग्लेशियर में फंसे,चला रेस्क्यू अभियान,सकुशल पहुंचाया घाघरिया गुरुद्वारे, बीती देर रात की है घटना।।
श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग में फंसे चार श्रद्धालु, इसकी सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची एसडीआर एफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित ग्लेशियर से बचाकर उन्हें घांघरिया गुरुद्वारे पहुंचाया गया जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि 8 जून को देर रात्रि, एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि घाघरिया से 04 किमी आगे श्री हेमकुंड साहिब की ओर ग्लेशियर के पास कुछ लोग फंसे हुए है। जिसमें किसी का स्वास्थ्य भी खराब होने की आशंका है।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट घाघरिया से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह भाकुनी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। सर्चिंग के दौरान दिखाई दिया कि घटनास्थल पर चार लोग मौजूद है। जिसमे से एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब है।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात्रि के घनघोर अंधेरे में त्वरित रेस्क्यू कार्य करते हुए बीमार व्यक्ति को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया व उसके उपरांत चारो लोगों को पैदल मार्ग से होते हुए सकुशल घांघरिया गुरुद्वारे लाया गया इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

