उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-@_ हे भगवान 50 कुंटल की राॅयल्टी,वजन 500 कुंटल, करिए आंखों पर विश्वास,वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, वाहन सीज ।।

तालमेल भी ऐसा जिस पर विश्वास आंखों से भी नहीं किया जा सकता 50 कुंटल के स्थान पर 500 कुंतल वजन ले जाने वाले वाहन को आखिर वन विभाग की गश्ती टीम ने पकड़ ही लिया।
प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर कुंदन कुमार के दिशा-निर्देशन में मानसून सीजन में चल रहे अभियान के तहत वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर, राज कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को सुबह 10:00 बजे जब डम्पर संख्या UP21BN2505, 10 टायरा को उप खनिज (रेता) भरकर ले जाते हुए फीका बैरियर के पास चैक किया तो टीम सकते में आ गई डम्पर चालक ने उप खनिज (रेता) से सम्बन्धित प्रपत्र दिखाये तो डम्पर में मात्र 50.00 कु० उप खनिज (रेता) की रॉयल्टी दिखायी गयी। यह रॉयल्टी महाराजा स्टोन केशर ग्राम जुड़का कुण्डेश्वरी रोड काशीपुर से बिजनौर के लिए जारी की गयी थी। जबकि वाहन में लगभग 500.00 कुंतल रेता भरा हुआ था जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर पतरामपुर रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कियाञ। अभियान टीम में दक्षिण जसपुर रेंज के वन आरक्षी ऋषिपाल सिंह कुलदीप आउटसोर्स श्रमिक आदि थे । रामनगर न्यूज़

To Top