
पानी के तेज बहाव में कार बहने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पुलिस और स्थानीय लोगों ने दो युवको को बचाने में सफलता प्राप्त की जबकि लापता हुआ कार सवार, के शव को SDRF ने बरामद कर पुलिस को सौंप दिया सभी कार सवार पोंटा साहिब से अपने रिश्तेदारों से मिलकर वापस घर आ रहे थे।

रविवार को पुलिस ने SDRF को सूचना दी की शीशम बाड़ा शेरपुर शिमला बाईपास मार्ग पर एक कार नदी में बह गई है, जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों व जिला पुलिस द्वारा सकुशल निकाल दिया गया है। एक व्यक्ति लापता है ,जिसकी सर्चिंग की जानी है इस घटना की सूचना मिलने के बाद SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सघन सर्च अभियान चलाया, बताया जाता है कि शनिवार को देर रात यह घटना उस समय घटी जब कार सवार तीनो व्यक्ति पोंटा साहिब से अपने रिश्तेदार से मिलकर घर वापस जा रहे थे ।तभी शिमला बाईपास के सिंघनीवाला से धर्मा वाला जाने वाले मार्ग पर श्री राम स्कूल के पास रपटे में पानी के बहाव में फंस गए कार सवार .मुकेश शर्मा निवासी थाना नेहरू कॉलोनी व अनिल कुमार निवासी चंद्रबनी देहरादून)को जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बमुश्किल बचाया गया परन्तु तीसरा व्यक्ति पानी में बह कर लापता हो गया । इस बीच आज नदी में पानी कम होने के बाद SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान लापता व्यक्ति के शव को बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस का पंचनामा भर शव विच्छेदन गृह भेज दिया मृतक की पहचान राजकुमार पाल उम्र 65 वर्ष निवासी बंजारावाला कारगी चौक देहरादून के रूप में हुई इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । देहरादून न्यूज़

