उत्तराखण्ड

(हल्द्वानी) मेयर चुनाव इस राउंड में भाजपा के गजराज की बढ़त बरकरार।।

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के महापौर पद की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने तीसरे राउंड तक अपनी बढ़त मजबूत कर ली है। बिष्ट को अब तक कुल 42,318 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के ललित जोशी 39,403 मतों के साथ पीछे चल रहे हैं। तीसरे राउंड की मतगणना में गजराज सिंह ने 15,117 वोट प्राप्त कर अपनी स्थिति और मजबूत की, जबकि ललित जोशी को 12,515 मत हासिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नेशनल गेम्स) उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों बैडमिंटन टीम ने जीता सिल्वर,दीजिए बधाई।।
Ad
To Top
-->