उत्तरकाशी

बड़ी अपडेट(उत्तरकाशी) 6 ट्रेकर्स को नटीण हेलीपैड पर लाया गया है. वायु सेवा के चेतक हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान,देखें वीडियो।

उत्तरकाशी न्यूज़
06 ट्रेकर्स को नटीण हेलीपैड पर लाया गया है।

06 ट्रेकर्स को नटीण हेलीपैड पर लाया गया है।


सहस्त्रताल ट्रेक रुट पर फंसे ट्रैकर्स को निकालने के लिए वायु सेवा के द्वारा भी सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायु सेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर अभियान में लगाये गए हैं।
Uttrakhand City News: जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी को खोज एवं बचाव अभियान के पर्यवेक्षण और इसमें शामिल विभिन्न एजेंसियों के मध्य बेहतर समन्वय बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रशासन के द्वारा वायु सेना से भी फंसे ट्रेकर्स के सर्च और रेस्क्यू हेतु अनुरोध किया गया है। जिसे देखते हुए मातली व हरसिल सहित अन्य हेलीपैड पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये गए हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार वायु सेना की हेली सर्च एवं रेस्क्यू टीम अभियान में शामिल होने के लिए जल्द रवाना होने वाली है।

Ad
To Top