Uttarakhand city news Dehradun शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 12 तक में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराने से पूर्व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुआ नवीनतम आदेश।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती की ओर से प्रधानाचार्यों एवं प्राध्यापकों को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि चालू शैक्षिक सत्र में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकें बुक बैंक में जमा कराने हेतु प्रेरित करते हुये पाठ्य-पुस्तकें विद्यालय बुक बैंक में जमा करा ली जाएं तथा जिला, विकासखण्ड स्तर पर गत वर्ष की अवशेष पाठ्य-पुस्तकें तत्काल विद्यालयों को वितरित करते हुये, विद्यालय बुक बैंक में जमा पाठ्य-पुस्तकों एवं गत वर्ष की अवशेष पाठ्य-पुस्तकों से पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाय ताकि नवीन पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध होने तक पाठ्य-पुस्तकों के अभाव में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।वहीं राज्य के राजकीय एवं राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओ हेतु एनसीईआरटी,एससीईआरटी द्वारा विकसित की गईं हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की पाठ्य पुस्तकों (निःशुल्क) का कागज सहित मुद्रण किये जाने हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है है तथा चयनित फर्मों द्वारा पाठ्य-पुस्तकों की जनपद स्तर पर आपूर्ति की कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारम्भ कर दी जायेगी।
