उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(रेलवे अपडेट) टनकपुर सिंगरौली, टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से.यात्रीगण कृपया ध्यान दें।‌

Uttarakhand city news.com रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के बरेली जं.-रोजा खंड के मीरानपुर कटरा स्टेशन के डाउन लूप लाइन के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नाॅन इंटरलाॅकिंग एवं नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण कर चलाया जाएगा।
मार्ग परिवर्तन-

  • टनकपुर से 14 एवं 16 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पीलीभीत-बरेली जं.-शाहजहाँपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं. एवं बिलपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • टनकपुर से 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पीलीभीत-बरेली जं.-शाहजहाँपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं. एवं बिलपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • सिंगरौली से 13 एवं 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहजहाँपुर-बरेली जं.-पीलीभीत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बिलपुर, बरेली जं., बरेली सिटी एवं इज्जतनगर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • शक्तिनगर से 14 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहजहाँपुर-बरेली जं.-पीलीभीत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बिलपुर, बरेली जं., बरेली सिटी एवं इज्जतनगर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • बापूधाम मोतिहारी से 13 एवं 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • कामाख्या से 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामगंगा-बरेली सिटी-पीलीभीत-सीतापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • डिबू्रगढ़ से 14 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बालामऊ, हरदोई, शाहजहाँपुर, बरेली जं., रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़ एवं पिलखुआ स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
    रि-शिड्यूलिंग-
  • जम्मूतवी से 13 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • दरभंगा से 13 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 75 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • दरभंगा से 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • लालगढ़ से 13 एवं 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • मेरठ सिटी से 14 अगस्त, 2024 को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 210 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • मेरठ सिटी से 16 अगस्त, 2024 को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
    नियंत्रण-
  • मेरठ सिटी से 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
Ad
To Top