Uttarakhand city news.com रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के बरेली जं.-रोजा खंड के मीरानपुर कटरा स्टेशन के डाउन लूप लाइन के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नाॅन इंटरलाॅकिंग एवं नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण कर चलाया जाएगा।
मार्ग परिवर्तन-
- टनकपुर से 14 एवं 16 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पीलीभीत-बरेली जं.-शाहजहाँपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं. एवं बिलपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
- टनकपुर से 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पीलीभीत-बरेली जं.-शाहजहाँपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहाँपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं. एवं बिलपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
- सिंगरौली से 13 एवं 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहजहाँपुर-बरेली जं.-पीलीभीत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बिलपुर, बरेली जं., बरेली सिटी एवं इज्जतनगर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
- शक्तिनगर से 14 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहजहाँपुर-बरेली जं.-पीलीभीत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर-पीलीभीत के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बिलपुर, बरेली जं., बरेली सिटी एवं इज्जतनगर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
- बापूधाम मोतिहारी से 13 एवं 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के रास्ते चलाई जायेगी।
- कामाख्या से 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामगंगा-बरेली सिटी-पीलीभीत-सीतापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- डिबू्रगढ़ से 14 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बालामऊ, हरदोई, शाहजहाँपुर, बरेली जं., रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़ एवं पिलखुआ स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
रि-शिड्यूलिंग- - जम्मूतवी से 13 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- दरभंगा से 13 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 75 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- दरभंगा से 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- लालगढ़ से 13 एवं 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- मेरठ सिटी से 14 अगस्त, 2024 को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 210 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
- मेरठ सिटी से 16 अगस्त, 2024 को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
नियंत्रण- - मेरठ सिटी से 15 अगस्त, 2024 को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।