उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) आप पहचान पाएंगे इस रेलवे स्टेशन को.अमृत भारत योजना में हो रहा है इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प।!

अब उत्तर रेलवे का यह महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन नई लुक में नजर आएगा जिसके लिए रेलवे ने तैयारी प्रारंभ कर दी है अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुरादाबाद मण्डल का नजीबाबाद रेलवे स्टेशन जल्द ही नए लुक में दिखाई देने लगेगा I
जिसके लिए मण्डल का गति शक्ति यूनिट मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इस योजना पर कार्य करना प्रारंभ कर चुका है I शीघ्र ही नजीबाबाद रेलवे स्टेशन सभी सुविधाओं से पूर्ण सुसज्जित स्टेशन बनेगा I
अतीत पर नजर डाली जाए तो नजीबाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक रेलवे स्टेशन है। इसका स्टेशन कोड एनबीडी. ( NBD ) है I स्टेशन में चार प्लेटफार्म हैं। इसमें एनएच 119 और एनएच 74 जैसे रेल और सड़क मार्गों के माध्यम से राष्ट्रीय परिवहन लिंक हैं। यह जिला मुख्यालय बिजनौर से उत्तर की ओर 39 किमी दूर स्थित है। यह बिजनौर जिले के प्रशासनिक ब्लॉकों में से एक है। नवाब नजीब-उद-दौला, जिन्हें नजीब खान के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध रोहिल्ला मुस्लिम योद्धा और 18वीं शताब्दी के रोहिलखंड में मुगल साम्राज्य और दुर्रानी साम्राज्य दोनों के सैनिक थे। 1740 के दशक में, उन्होंने भारत के बिजनौर जिले में नजीबाबाद शहर की स्थापना की। आज यह शहर लकड़ी, चीनी और अनाज का एक महत्वपूर्ण व्यापार केंद्र है। ऐसी विनिर्माण इकाइयाँ हैं जो धातु, जूते, कंबल, शॉल और कपास का कारोबार करती हैं।
पुनर्निर्माण कर नए नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टेशन तक आसान पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है। स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठक के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं हैं I
इस योजना में इमारत में सुधार, स्टेशन को शहर के दोनों तरफ से एकीकृत करना, मल्टी-मॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार ‘रूफ प्लाजा’, चरणबद्धता और व्यवहार्यता की भी परिकल्पना की गई है। दीर्घावधि में स्टेशन पर सिटी सेंटरों का निर्माण। इस योजना के तहत, भारतीय रेलवे के उन्नयन/आधुनिकीकरण के लिए 1309 स्टेशनों की पहचान की गई है। नजीबाबाद स्टेशन इस योजना के तहत चिन्हित स्टेशनों में से एक है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक।।

स्टेशन पर सुविधा की योजना :-

  1. ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया (10850 वर्गमीटर) का सौंदर्यीकरण।
  2. प्रवेश द्वार का प्रावधान (38 वर्ग मीटर)।
  3. दिव्यांग शौचालय सुविधाओं का प्रावधान (4.4 वर्गमीटर)।
  4. अग्रभाग एवं उन्नयन कार्यों में सुधार।
  5. एसी वेटिंग हॉल (118 वर्ग मीटर) का प्रावधान।
  6. नये शौचालय ब्लॉक (पुरुष एवं महिला) (57 वर्गमीटर) का प्रावधान।
  7. पार्किंग क्षेत्र का प्रावधान (1885 वर्गमीटर)।
  8. रैंप सहित 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान।
  9. प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान (6880 वर्गमीटर)।
Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top