करवाचौथ की खरीददारी के दौरान महिला चोर गैंग गिरफ्तार, 02 घंटे में बरामद हुए चोरी के सामान
हल्द्वानी, नैनीताल:
करवाचौथ के मौके पर बाजार में खरीददारी करने आई महिलाओं के पर्स व अन्य सामान चोरी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने सिर्फ 02 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाएं रिश्ते में बुआ और भतीजी हैं।
यह कार्रवाई श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देश और श्री प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी एवं श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में की गई। घटना के दौरान श्री अमर चंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चौकी मंगलपङाव पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण
दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को वादिनी सुशीला आर्या ने थाना काठगोदाम में शिकायत दर्ज कराई कि वह साहुकारा लाईन, बाजार मंगलपङाव में खरीदारी कर रही थी, तभी पीछे से आई दो महिलाओं ने उसके पर्स को उसके कपड़े के थेले से चोरी कर लिया।
एफआईआर नं. 340/2025 (धारा 303(2) भा0न्या0सं0) दर्ज कर उ0नि0 गौरव जोशी, चौकी प्रभारी मंगलपङाव को विवेचना के लिए सौंपा गया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार महिलाएं हैं:
- मिथलेश पत्नी सुरेन्द्र, 24 वर्ष, बरेली, यूपी
- मीना पत्नी रामकिशोर, बरेली, यूपी
उक्त महिलाओं के पास से चोरी का पर्स, 3000 रुपए नकद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और रिज़्यूमे बरामद हुआ।
पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे त्योहारों के दौरान महिलाओं के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्स और ज्वेलरी चोरी करती हैं।
उनका तरीका था कि वे पहले टारगेट वाली महिला को उलझा देतीं और फिर उसका सामान चोरी कर लेतीं।
पुलिस के अनुसार यह पहला मामला नहीं है; दोनों पहले भी हल्द्वानी बाजार में चोरी कर चुकी हैं।
गिरफ्तारी में शामिल टीम
- उ0नि0 गौरव जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपङाव, कोतवाली हल्द्वानी
- नापु भूपाल सिंह, चौकी मंगलपङाव
- नापु संतोष विष्ट, चौकी मंगलपङाव
- नापु राधारानी, चौकी मंगलपङाव




