उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड यूकेएसएसएससी ने इस परीक्षा की जारी की यह अपडेट।।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निकट- महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज, थानों रोड़, रायपुर देहरादून। (वेबसाइट-www.sssc.uk.gov.in ई-मेल-chayanayog@gmail.com)

पत्रांकः 139 / गोपन /2024-25

दिनांकः ०१ जुलाई, 2024

विज्ञप्ति

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या-56/ उ०अ० से०च०आ०/2024, दिनांक 14 मार्च, 2024 के क्रम में विभिन्न विभागों के अंतर्गत वाहन चालक के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 07 जुलाई, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक राज्य के दो जनपदों नैनीताल (हल्द्वानी) एवं देहरादून के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(अल्मोड़ा) सुबह हुआ बड़ा हादसा,राहत बचाव कार्य जारी. भरी बस खाई में गिरी. प्रशासन मौके पर,कई हताहत.CM धामी ने जताया दुख. कहां जरूरत होगी तो घायलों को किया जाएगा एयरलिफ्ट।।

13 परीक्षा केन्द्रों में संपादित की गयी। उक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा की औपबंधिक उत्तर-कुंजी अभ्यर्थियों के अवलोकनार्थ हेतु आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी की जा रही है।

उक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि औपबंधिक उत्तर-कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों / उत्तरों पर आपत्तियाँ होने की दशा में दिनांक 14 जुलाई 2024 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर आपत्तियां / प्रत्यावेदन स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए दिनांक 10 जुलाई, 2024 को ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) रेलवे सुरक्षा बल की छापेमारी में अवैध तत्काल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार ।।

अतः सभी अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर दिये गये लिंक के माध्यम से अपनी आपत्तियां / प्रत्यावेदन दे सकते हैं। अभ्यर्थियों को आपत्तियां / प्रत्यावेदनों के संबंध में सहायक सामग्री / साक्ष्य भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय दिनांक 14 जुलाई, 2024 को सांय 5:00 बजे के पश्चात प्राप्त आपत्तियां / प्रत्यावेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता सिचाई को कारण बताओं नोटिस जारी. मुख्य कोषाधिकारी को अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के DM के निर्देश।।

(सुरेन्द्र सिंह सचत) सचिव

Ad
To Top