उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)फिर डोली धरती.लगे भूकंप के झटके…..

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है यहां सुबह तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए यह झटकें उत्तरकाशी जनपद में सुबह 3:48 54 सेकंड पर भूकंप आने का समाचार है


जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी ,में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे जिसमें सभी तहसील थाना चौकिया से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि पशु हानि नहीं हुई है । बडकोट स्यलना के जंगल में केंद्र बिंदु बता रहे हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 मापी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां एक निरीक्षक के अलावा सात उप निरीक्षक के स्थानांतरण, देखें सूची।।

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर- चंपावत अंतर्गत किलोमीटर 106 स्वाला के पास भारी मलवा आने से सड़क बन्द है।
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा एन एच के अधिकारियों को मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए मार्ग को तत्काल खोले जाने के निर्देश दिए हैं।

To Top