उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक के रिक्त पद सीधी भर्ती परीक्षा की जारी की यह बड़ी अपडेट ।।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission

पत्रांक /Ref. No. 498/ गोपन | 2024-25

दिनांक/Date. 13/02/2025

विज्ञप्ति

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 61/उ०अ० से०च० आ०/2024 दिनांक 17 जनवरी, 2024 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक के रिक्त पद सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) भारी बारिश का कहर,बादल फटा, नदी ऊफान पर,तीन जनपदों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बंद, तत्काल प्रभाव से सड़कों पर आवागमन पर रोक ।।

उक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 08 दिसंबर, 2024 को संचालित की गई, जिसके आधार पर रिक्त पदों के सापेक्ष 04 गुना अनुपात में टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची दिनांक 31 जनवरी, 2025 को आयोग की वैबसाइट पर प्रकाशित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल कोर्ट ने प्रतिबंधित वन क्षेत्र के समीप स्थित आरा मशीनों की मांगी शासन से सूची

औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक के पदों की टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा दिनांक 28 अप्रैल, 2025 से संचालित की जानी प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश (उत्तराखंड) मलवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद,

अतः अभ्यर्थी कृपया उक्तानुसार अवगत होने का कष्ट करें।

form

(सुरेन्द्र सिंह रावत)

सचिव

Ad
To Top