देहरादून

(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब यहां रिजल्ट किया घोषित।।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निकट-महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज, थानों रोड़, रायपुर, देहरादून।

वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in mail: chayanayog@gmail.com फोन न० 0135-2609058 फैला न० 0135-2572902

पत्रांकः परीक्षा (गोपन)/67

विज्ञप्ति

/2024-25 दिनांकः ०८ जून, 2024

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के अन्तर्गत विज्ञापित वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/डिस्पैच राइडर के रिक्त पदों की दिनांक 12 जून, 2022 को प्रातः 10.00 से 11.00 बजे तक लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।

उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति दिनांक 05-12-2023 द्वारा वाहन चालन परीक्षा हेतु जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 से 27 जनवरी, 2024 तक आई०डी०टी०आर० झाझरा, (देहरादून) में वाहन चालन परीक्षा सम्पादित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में 2 अगस्त तक कक्षा 1 से 12 तक व आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद.बच्चों के स्कूलों में छुट्टी।।।

लिखित परीक्षा एवं वाहन चालन परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति दिनांक 12-03-2024 द्वारा मा० आयोग के निर्णय के अनुक्रम कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष निर्धारित मानकानुसार चयनित अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट पर प्रकाशित की गई। उपरोक्तानुसार अभिलेख सत्यापन हेतु जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का दिनांक 23 से 26 अप्रैल, 2024 तक आयोग कार्यालय में अभिलेख सत्यापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां हो गए इस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले।।।

अतः अभिलेख सत्यापन के उपरान्त विभिन्न विभागों के अन्तर्गत वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/डिस्पैच राइडर के पदों पर श्रेष्ठताक्रम में विभागों को प्रेषित किए जाने हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सुलभ संदर्भ हेतु प्रकाशित की जा रही है। उक्त के अतिरिक्त मा० उच्च न्यायालय में योजित याचिका संख्या-108/2024 व याचिका संख्या-109/2024 में मा० उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 23-04-2024 को पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में क्रमशः याचीगणों अनुक्रमांक-1214780208 व 1216780571 का परीक्षा परिणाम सुरक्षित रखा गया है तथा 01 अभ्यर्थी (अनुक्रमांक-1201780306) को EWS प्रमाण पत्र की वैधता की जाँच के दृष्टिगत. औपबन्धिक रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)रेल भूमि मामला. अगली तारीख में आ सकता है बड़ा फैसला।।

(सुरेन्द्र सिंह रावत) सचिव

To Top