अन्य

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, मची चीख पुकार, 12 शिक्षक घायल देखें सूची।।

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां उत्तरकाशी जनपद के तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन के गिरने से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद सरकारी मशीनरी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई है बताया जाता है कि ग्राम छोटी मणी के नैल के पास यहां हादसा हुआ है देवेंद्र सिंह चौहान ड्राइवर स्कूल टीचरो को लेकर जा रहा था। कि अचानक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है अन्य सामान्य बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के पास आया बड़ा गवन मामला. दंपति ने ठग लिए करोड़ों रुपए ।


उक्त स्थान हेतु राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ ने पहुंच कर राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया है उक्त वाहन में लगभग , 12 टीचर सवार बताये गये हैं जिनमें से एक गंभीर बताया जा रहा हैं अन्य सामान्य घायल बताए जा रहे हैं।

Ad
To Top