उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार पिन कोड – 249404
संख्या: 79/05/ई-4/डी०आर० (ए०ई०)/2021-22
दिनांक: 28 जून, 2024
अनुक्रमांकवार साक्षात्कार कार्यक्रम ‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021′
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या A-2/E-4/A.E./2021-22 दिनांकः 01 सितम्बर, 2021 के सापेक्ष आयोजित लिखित प्रकृति (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा का दिव्यांगजन श्रेणी के पदो के सापेक्ष परिणाम विज्ञप्ति संख्या 22/16/AE-21/G-2/2023-24 दिनांक: 26 अप्रैल, 2024 द्वारा सिविल अभियंत्रण से स्नातक उपाधि धारित करने वाले ऐसे अभ्यर्थियों जो कि सहायक अभियन्ता, सिविल (सिचांई विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (उत्तराखण्ड जल संस्थान), लोक निर्माण विभाग) के सापेक्ष साक्षात्कार हेतु औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गये हैं, का साक्षात्कार अनुक्रमांकवार निम्नवत् निर्धारित किया गया है-
साक्षात्कार तिथि :- 19 जुलाई, 2024 (शुक्रवार) (i) उपस्थिति समय :- पूर्वाह्न 10:00 बजे।
701259 714532 723664 718608 701429 720156 727284
नोट- साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मूल अभिलेखों से सत्यापन The Hall of
Hopes And Aspirations, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में अनुक्रमांकवार प्रथम सत्र हेतु पूर्वाह्न 09:30 बजे से प्रारम्भ होगा। अभ्यर्थी प्रथम सत्र हेतु प्रातः 9:00 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
- महत्वपूर्ण निर्देश अभ्यर्थी साक्षात्कार ज्ञाप, ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form), चैकलिस्ट एवं नाम में भिन्नता संबंधी स्वघोषणा इत्यादि आयोग की वेबसाइट से दिनांक: 29.06.2024 से डाउनलोड करें। साक्षात्कार ज्ञाप के निर्देशानुसार समस्त प्रपत्रों को पूर्णरूप से भरकर शैक्षिक अर्हता, आरक्षण आदि से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुए साक्षात्कार तिथि को मूल अभिलेखों के साथ परीक्षण के लिए आयोग में प्रस्तुत करेंगे।
2.
प्रश्नगत पद् हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या: A-2/E-4/A.E./2021-22 दिनांक 01 सितम्बर, 2021 के अनुसार दिनांक 12.10.2021 तक अभ्यर्थी की समस्त अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ साक्षात्कार तिथि को चैकलिस्ट में उल्लिखित समस्त प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं स्वहताक्षरित छायाप्रति परीक्षण के लिए प्रस्तुत करेंगे।
- अर्ह अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा साक्षात्कार-ज्ञाप प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
- साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का मूल अभिलेखों से सत्यापन, प्रथम सत्र हेतु पूर्वाह्न 09:30 बजे से प्रारम्भ होगा।
-Sd/- (गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।