एतद्वारा सूचित किया जाता है कि असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी (Hindi) विषय हेतु रिट याचिका संख्या-133 (एस०बी०)/2024 रीतु बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में
मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित अंतरिम आदेश दिनांक 02.04.2024 के अनुपालन में अभ्यर्थी का साक्षात्कार दिनांक 10 जुलाई, 2024 को पूर्वाह्न 09:00 बजे उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में निम्नवत् निर्धारित किया गया है:-