उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वारसंख्या: 135/23/E-01/DR/PCS/2023-24दिनांक : 10 जुलाई, 2024निस्तारण आदेश
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या A-2/E-1/PCS/2023-24, दिनांक 14 मार्च, 2024 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के अन्तर्गत प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के सम्बन्ध में प्रत्यावेदनों पर सम्यक् रूप से विचारित करते हुए निम्नलिखित तालिका के स्तम्भ-03 के अनुसार निस्तारित कर दिये गये है-
क्र.सं.
अनुरोधकर्ता का नाम एवं अनुक्रमांक श्री/सुश्री/सर्वश्री हर्षिता (145822)
निस्तारण
उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारम्भिक परीक्षा दिनांक 14 जुलाई, 2024 हेतु केन्द्र परिवर्ततन के अनुरोध पर विचार किया गया।
- उक्त परीक्षा के आयोजन के संबंध में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली
मैनपाल सिंह (153801)
प्रतिभा पंवार, (आवेदन पत्र सं०-UPE 267863)
आशीष टंडन
निर्मल पाण्डे
शैलजा शर्मा (160512)
श्रीमती निधि काण्डपाल (116812)
सत्येन्द्र कुमार दुबे स्वाति रोहिला (आवेदन पत्र सं०-UPE 370811)
अतः उक्त के आलोक में अभ्यर्थीगण द्वारा उनके प्रत्यावेदन में किये गये अनुरोध को अस्वीकार करते हुए प्रत्यावेदन निस्तारित कर दिये गये है।
-Sd- (गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।
अंतिम तिथि तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों द्वारा की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किये जाने हेतु केवल एक बार पुनः लिंक खोला जायेगा। अभ्यर्थीगण आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्टियों को अत्यंत सावधानी पूर्वक भरें, ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टियों के अंतर्गत अभ्यर्थियों के नाम / जन्मतिथि / श्रेणी / उपश्रेणी/लिंग आदि में संशोधन हेतु अंतिम तिथि के उपरांत मात्र एक बार अवसर प्रदान किया जायेगा। उक्त संशोधन/परिवर्तन का अवसर प्रदान करने के उपरान्त किसी भी दशा में अभ्यर्थी द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र में अंकित किसी भी प्रविष्टि/दावे को संशोधित / परिवर्तित करने के अनुरोध पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।”
- उक्त परीक्षा के आयोजन के संबंध में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है, इस स्तर पर परीक्षा की तिथि में परिवर्तन सम्भव नहीं है। सम्यक विचारोपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्नगत परीक्षा की तिथि परिवर्तन के अनुरोध को अस्वीकार्य करते हुए प्रत्यावेदन निस्तारित कर दिये गये है।
उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या A-2/E-1/PCS/2023-24, दिनांक 14 मार्च, 2024, के अतिमहत्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु संख्या-08 के अनुसार- “ऑनलाइन आवेदन की
उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारम्भिक परीक्षा दिनांक 14 जुलाई, 2024 की तिथि परिर्वतन के अनुरोध पर विचार किया गया।
सम्यक् विचारोपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्नगत परीक्षा की केन्द्र परिवर्तन के अनुरोध को अस्वीकार्य करते हुए प्रत्यावेदन निस्तारित कर दिया गया है।
गयी है. अभ्यर्थियों को केन्द्र आबंटित कर प्रवेश पत्र निर्गत कर दिये गये हैं। अब केन्द्र परिवर्तन सम्भव नहीं है।