उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 189 पदों के लिए जारी की बड़ी अपडेट।।

उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2024

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2024 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन संख्या- A-2/E-1/PCS/2023-24, दिनांक 14 मार्च 2024 प्रकाशित किया गया था. जिसमें विद्यालयी शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी/ स्टाफ ऑफिसर/विधि अधिकारी के 58 पद एवं वित्त विभाग के अन्तर्गत राज्य कर अधिकारी के 53 पद विज्ञापित किये गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) और जिलाधिकारी ने लाइन में लगकर खरीदी शराब, डीएम से भी ओवर रेट वसूल लिये सेल्समेन ने,पूरे जनपद में छापेमारी जारी।।
  1. शासन के पत्र संख्या-220972/XXX(2)/2024-E68175, दिनांक 27 जून, 2024 द्वारा प्रेषित उत्तराखण्ड लोक सेवा (कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण) अधिनियम, 2024 (उत्तराखण्ड अधिनियम संख्या 09. वर्ष 2024) के आलोक में उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता / प्रतिभाग करने वाले कुशल खिलाड़ियों के पक्ष में 04 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होने के आधार पर संशोधित अधियाचन के क्रम में विद्यालयी शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी / स्टाफ ऑफिसर/ विधि अधिकारी एवं वित्त विभाग के अन्तर्गत राज्य कर अधिकारी के पदों का श्रेणीवार / उपश्रेणीवार संशोधित विवरण निम्नवत्
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(चंपावत) भारी मलवा आने से अभी भी मार्ग बंद, टनकपुर पिथौरागढ़ टनकपुर-चंपावत जाने वाले यात्री इस रूट का करें प्रयोग ।।
Ad
To Top