Uttrakhand City news.com उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है विभाग ने
उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी० / आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र दिमागी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं विज्ञप्ति के अनुसार उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी० / आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त 222 पदों हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या- A-5/DR/S.L/E-5/2023-24 दिनांक 31 जनवरी, 2024 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20 फरवरी, 2024 तक आमंत्रित किये गये थे। प्रश्नगत परीक्षा हेतु शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 02 सितम्बर, 2024 से पुलिस विभाग द्वारा कराया जाना है। उक्त परीक्षा में औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी दिनांक 23 अगस्त, 2024 (शुक्रवार) से आयोग की वेबसाइट से psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश पत्र (Admit- card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
अभ्यर्थी अपने साथ सूक्ष्म जलपान एवं अन्य व्यवस्था स्वयं करते हुए ससमय परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।