उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की जारी. नई अपडेट।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार-249404 Website:psc.uk.gov.in

संख्याः 241/04/डी०आर० (AP&AAP)/सेवा-2/2022-23

दिनांक 02 अगस्त, 2024

शुद्धिपत्र सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद् नियोजक परीक्षा-2023

सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद् नियोजक परीक्षा-2023 (Assistant Planner and Assistant Architect Planner Examination 2023) के अन्तर्गत प्रकाशित विज्ञापन संख्या- A-1/DR(AP&AAP)/S-2/2023, दिनांक 31 जनवरी, 2023, शुद्विपत्र दिनांक 09 मार्च, 2023 एवं शुद्धिपत्र/विस्तृत विज्ञप्ति दिनांक 30 अगस्त, 2023 के द्वारा सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद् नियोजक पद हेतु अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। उक्त विज्ञापन में प्रश्नगत पदों हेतु हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में अनिवार्य शैक्षिक अर्हता अंकित है।

यह भी पढ़ें 👉  खबर खास(उत्तराखंड) जब डीएम को सड़क मार्ग सुरक्षा दीवार में लगी मिली घटिया सामग्री. सहायक और अवर अभियंता से स्पष्टीकरण. बच्चों को बैठकर पढा़या।

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उक्त विज्ञापन में प्रश्नगत पदों हेतु हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में अंकित अनिवार्य शैक्षिक अर्हता में परस्पर भिन्नता परिलक्षित होने के कारण, मा० आयोग द्वारा उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग समूह ‘क’ एवं ‘ख’ सेवा नियमावली, 2015 में सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद् नियोजक पद हेतु हिन्दी भाषा में अंकित शैक्षिक अर्हतायें और अनुभव के अनुसार उक्त विज्ञापन में हिन्दी भाषा में अंकित अनिवार्य शैक्षिक अर्हता को प्रश्नगत पद हेतु अनुमन्य किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मौसम विभाग का येलो अलर्ट. तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी. समूचे राज्य मे कड़ाके की ठंड।

Sd/-

(गिरधारी सिंह रावत)

Ad
To Top