उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (उत्तराखंड) नागर निकाय चुनाव. इस माह होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन. देखेंआदेश।।

राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून की अधिसूबना पत्र संख्या 357/०नि० अनु0-3/1260/ 2023 दिनांक 08 जून 2024 के क्रम में मैं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एंव स्थानीय निकाय), हरिद्वार एत्द द्वारा यह निर्देश देता हूँ कि जनपद हरिद्वार की नगर निगम रूडकी की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण निम्नांकित विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराया जायेंगाः-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)डीएम की औचक छापेमारी.31 कर्मचारियों पर गिरी गाज. एक ही कार्यालय में 13 कर्मचारी नदारत ।
Ad
To Top