Uttarakhand city news Bageshwar बागेश्वर,
मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से जनपद के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पशु चिकित्सक नियमित रूप से जनपद के पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण करें तथा लगातार पोल्ट्री किसानों से संपर्क बनाए रखें।
सीडीओ ने कहा कि फार्मों से नियमित रूप से सैम्पल लेकर परीक्षण हेतु भेजे जाएं। उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त सभी रिपोर्ट नकारात्मक आई हैं और किसी भी अन्य सैम्पल में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पोल्ट्री फार्म संचालकों व किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. जोशी सहित जिले के अन्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।




