उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस जनपद में दो दिन इन विकासखंड के स्कूलों में रहेगा अवकाश, डीएम ने जारी किए निर्देश देखें कारण ।।

।। आदेश ।।

uttarakhand city news

तहसीलदार जाखणीखाल के द्वारा अपने पत्र संख्या 276/ना० ना० जाखणीखाल दिनांक 26 सितम्बर 2024 एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, द्वारीखाल द्वारा प्रेषित अपने पत्र संख्या-485/छात्र सुरक्षा/2024-25 दिनांक 26 सितम्बर, 2024 के माध्यम से अवगत कराया है कि दिनांक 21 सितम्बर, 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर के छात्र पर गुलदार/तेदुआ द्वारा हमला किया गया तथा विद्यालय परिसर के अत्यन्त समीप गुलदार/तेदुए की लगातार गतिविधि दिखाई दे रही है। उपजिलाधिकारी पौड़ी ने अपने पत्र संख्या 299/र०क० 2024-25 दिनांक 26 सितम्बर 2024 एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, कल्जीखाल द्वारा प्रेषित अपने पत्र संख्या-612-14/छात्र सुरक्षा/2024-25 दिनांक 26

सितम्बर, 2024 के द्वारा अवगत कराया है कि उक्त घटना से ग्राम ठांगर के नजदीक विकास खण्ड कल्जीखाल के क्षेत्र मे भय का माहौल व्याप्त है। उपजिलाधिकारी पौड़ी तहसीलदार जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल एवं कल्जीखाल के द्वारा विद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विकास खण्ड, द्वारीखाल के विद्यालयों रा०३०कॉ० किनसूर, रा०३०कॉ० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलग्वाड़ी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हथनूड, रा०उ०प्रा०वि० हथनूड, रा०प्रा०वि० पोगठा एवं विकास खण्ड कल्जीखाल के विद्यालयों रा०उ०मा०वि० मरोड़ा बाड़ियूं रा०प्रा०वि० चोपड़ा, रा०प्रा०वि मरोड़ा में दो दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) इन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ परिवर्तन।।

अतः उपजिलाधिकारी पौड़ी, तहसीलदार जाखणीखाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल एवं कल्जीखाल के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में विकास खण्ड द्वारीखाल के विद्यालयों रा०३०कॉ० किनसूर, रा०इ०कॉ० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलग्वाडी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हथनूड, रा०उ० प्रा०वि० हथनूड, रा०प्रा०वि० पोगठा एवं विकास खण्ड कल्जीखाल के विद्यालयों रा०उ०मा०वि० मरोड़ा बाडियूं, रा०प्रा०वि० चोपड़ा, रा०प्रा०वि मरोड़ा एवं उक्त क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 27. 09.2024 तथा 28.09.2024 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) DM को मिली शिकायत.अब यहां आधार सेंटरों में छापेमारी जारी।।

Am

(डॉ० आशीष चौहान) जिलाधिकारी

, गढ़वाल।

। ।

कार्यालय जिलाधिकारी,

गढ़वाल

11

E-mail-pauriddma@gmail.com/Phone-01368-221840, 222424

संख्या-346/13-ऑ०प्र०प्रा०/2024-25. दिनांक पौड़ी 26 सितम्बर, 2024

प्रतिलिपि – निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित् । 1. आयुक्त महोदय, गढ़वाल मण्डल, पौडी को सादर सूचनार्थ प्रेषित।

  1. उपजिलाधिकारी, जाखणीखाल एवं पौड़ी को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित्।
  2. मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित। 4. प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, लैन्सडौन को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि उक्त बाघ प्रभावित
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बरसात और बिजली गिरने से 43 भेड़ बकरियों की दर्दनाक मौत.जिला प्रशासन मौके पर ।।

क्षेत्र में सुरक्षा हेतु पिंजरे लगाकर वन विभाग की टीम द्वारा गश्त करवाया जाना सुनिश्चित करें। 5. जिला कार्यक्रम अधिकारी, पौड़ी को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित।

  1. खण्ड शिक्षा अधिकारी, द्वारीखाल एवं कल्जीखाल को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित।
  2. कार्यालय प्रति।

Am

जिलाधिकारी,

पौड़ी गढ़वाल

To Top