उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बरिश तीन घंटे का फिर अलर्ट. राजमार्ग बाधित,

Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड राज्य में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बरसात के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग नई यलो अलर्ट के तहत सुबह 6:00 से 9:00 तक राज्य के सभी जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं कहीं गरज के साथ बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने इस दौरान सबसे अधिक 118 मिली मीटर बरसात मुक्तेश्वर में रिकॉर्ड की है जबकि पिछले तीन घंटे में पंचेश्वर में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की है। इस दौरान Mukteshwar-118.0, Pancheshwar-117.0, Rudrapur(Ukg)-99.0, Chorgalia-95.5, Pithoragarh_Kvk-87.0, Sitlakhet-72.0, Thailisain-58.5, Berinag-52.0, Almora-48.0, Matela_Kvk- 47.5, Tharali-45.5, Srinagar_Arg-40.0, Kirtinagar-39.5, Jauljibi-38.5, Kashipur_Aws400-38.0, Laksar-35.0, Kosani-34.5, Haridwar-34.5, Garud-33.5, Jakholi-33.5, Th_Kosiyakutoli- 33.0, Raiwala-32.5, Rani_Chawri-32.5, Gochar-30.0, Chandra Badni-27.5, Pratapnagar-27.5, Laldhang-26.0, Chakrata-23.5, Roorkee_Amfu-22.5, Purola-20.0। बरसात रिकॉर्ड की

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) पंतनगर किसान मेले की सभी तैयारी पूरी.इन चार दिन के यह है कार्यक्रम।।

पिछले तीन घंटे में बरसात का औसत


Pancheshwar-33.0, Chorgalia-21.0, Rudrapur(Ukg)-18.0, Mukteshwar-14.5, Jauljibi-10.0, Kashipur_Aws400-9.0, Berinag-8.5, Srinagar_Arg-6.0, Sitlakhet-5.0, Almora-4.5,
Matela_Kvk-4.0, Chakrata-3.5, Th_Kosiyakutoli-3.5, Jakholi-3.0, Chandra Badni-2.0, Gochar-2.0, Purola-2.0 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है। इस बीच लगातार हो रही भारी बरसात के बीच राजमार्ग भी बाधित हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (PAC. RRB) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा की नई जारी की विज्ञप्ति।।

राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

चंपावत नेशनल हाइवे लोहाघाट से पिथौरागढ़ की ओर किलोमीटर, 154 गुरनासन्तोला, किलोमीटर 164 सिंगदा (लिसाड़ी) एवं किलोमीटर 166 सिंगदा (पोस्टऑफिस) के पास में पत्थर व मलवा आने से बन्द है।

To Top