झूठी सूचना देने वाले को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक
गोली चलने व लूट की सूचना निकली झूटी
दोनो के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम में की कार्यवाही
31. अक्टूबर की रात्रि को ग्राम दाबकी महेश्वरी निवासी रजत द्वारा थाने पर सूचना दी कि उसके दोस्त ने उसके ऊपर फायर कर उसके पैसे छीन लिये है। सूचना पर तत्काल लक्सर पुलिस मौके पर पहुची और दोनों व्यक्ति (सूचना देने वाला व विपक्षी) को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया।
गहनता से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि सूचना देने वाला रजत उपरोक्त अपने दोस्त नौविन पुत्र दिनेश कुमार निवासी दाबकी थाना कोतवाली लक्सर के साथ बैठकर शराब पी रहा था दोनो में झगड़ा हुआ। तो रजत ने नोविन को सबक सीखाने के उद्देश्य से उपरोक्त द्वारा 112 पर गोली चलने व पैसे लूटने की झूठी सूचना दी गयी।
जिस पर दोनों व्यक्तियो के विरुद्व धारा 83 पुलिस एक्ट में कार्यावाही कर 10-10 हाजार रुपये के चालान किया गया।




