उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)ट्रैकिंग पर गए चार विदेशी पर्यटक फंसे.SDRF ने रात्रि में ढूंढ कर किया रस्क्यू।।।

जनपद-चमोली, श्री बद्रीनाथ क्षेत्रान्तर्गत नीलकंठ ट्रैक पर फंसे 04 विदेशी पर्यटकों का SDRF द्वारा किया गया सकुशल रेस्क्यू।

दिनांक 08 अक्टूबर 2024 की देर रात्रि थाना बद्रीनाथ द्वारा एसडीआरएफ टीम की सूचना दी गई कि कुछ विदेशी पर्यटक नीलकंठ ट्रैक पर फंस गये हैं, जिनकी सर्चिंग एवं रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यह वही हाई स्कूल के 157 टॉपर है जिन्हें सीएम धामी ने भारत दर्शन यात्रा शैक्षिक भ्रमण पर किया रवना।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट बद्रीनाथ से मुख्य आरक्षी राहुल थापा के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उक्त ट्रैकर्स की सर्चिंग हेतु नीलकंठ ट्रैक पर रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन होगी राज्य कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं अहम फैसले ।

सभी बाधाओं को पार करते हुए SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद 04 विदेशी पर्यटको को नीलकंठ ट्रेक पर ढूंढ लिया गया। जिसके उपरांत उन्हें सकुशल बद्रीनाथ लाया गया। विदेशी पर्यटको द्वारा रेस्क्यू किये जाने के लिए SDRF टीम व स्थानीय पुलिस की सराहना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) खनन पट्टे पर बालश्रम करते पाए गए बच्चे,अब डीएम ने की यह कार्रवाई।।

पर्यटकों का विवरण-
1-जोसेफ उम्र 56 वर्ष निवासी- स्पेन
2-पाउलो उम्र 39 वर्ष निवासी- ब्राजील
3-रोड्रिगो उम्र 38 वर्ष निवासी-ब्राजील
4-डैनीलो उम्र 43 वर्ष निवासी- ब्राज़ील

Ad
To Top