उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) वन विभाग और खनन विभाग ने कर दिया यह स्टोन क्रेशर सीज ।।

उत्तराखंड सिटी news.com अवैध खनन और अवैध स्टाक की जांच को लेकर वन विभाग तथा भू तत्व एवम खनिकर्म विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं सघन चेकिंग अभियान के तहत आज संयुक्त टीम ने बाजपुर स्थित एक स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया है संयुक्त टीम द्वारा की गई औचक छापेमारी से क्रेशर में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)1094 कनिष्ठ अभियंताओं को मिले नियुक्ति पत्र, ऐसे खिले युवाओं के चेहरे।।


तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम तथा भू तत्व एवम खनिकर्म इकाई के खान अधिकारी

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) दो हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव तस्कर एसटीएफ ने किये गिरफ्तार उधमसिंह नगर से up तक जुड़े हैं तार lll

अमित गौरव, व उप प्रभागीय वनधिकारी संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकार जितेन्द्र डिमरी व वन विभाग की संयुक्त टीम

ने उधम सिंह नगर के लक्ष्मी स्टोन क्रेशर पर छापा मार अभियान चलाते हुए जब स्टॉक की संयुक्त जांच की तो पोर्टल पर दर्शित उपखनिज की मात्रा से अधिक उपखनिज पाए जाने पर तथा अन्य अनिमियता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से क्रेशर को सीज कर दिया गया, जिसकी संयुक्त रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जा रही है। रामनगर न्यूज़

Ad
To Top