उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) भीषण गर्मी.और बाघ ने तोड़ दिया दम।।।

रामनगर-: कार्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कार्बेट प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है, घटना जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना रेंज में झिरना बीट (कोठिरो) क०सं० 09 में हुई जहां गश्त के दौरान गश्तीदल को एक नर बाघ मृत अवस्था में मिला। जिसके उपरान्त गश्तीदल द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया ।
गुरुवार को झिरना रेंज में पशु चिकित्साधिका-डॉ० हिमांशु पांगती, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, चिडियाघर, नैनीताल, डॉ० तरूण गर्ग, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, रेस्क्यू सेन्टर रानीबाग का पैनल गठित कर कार्यवाही की गयी। जिसके उपरान्त वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी पैनल द्वारा अवगत कराया गया कि प्रथम दृष्टया उक्त नर बाघ की मृत्यु प्राकृति रूप से Old age होने के कारण हुई है। जिसकी उम्र लगभग 10-12 वर्ष है.
टीम ने बाघ के अंगो के सैम्पल को परीक्षण हेतु आई०वी०आर०आई० इज्जतनगर, बरेली भेजा गया है। इस दौरान दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ, नन्दकिशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना , कुन्दन सिंह खाती, सेवानिवृत्त उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित सदस्य, ए०जी० अन्सारी, मोहान, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड देहरादून तथा अन्य कर्मचारी की उपस्थिति में शव का पंचनामा तैयार कर उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों के समक्ष शव को एन०टी०सी०ए० के मानकों के अनुसार समस्त अंगों सहित जलाकर नष्ट कर दिया गया।

Ad
To Top