उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (उत्तराखंड) आकाशीय बिजली गिरने से गोवंशीय पशुओं की हुई मौत.राजस्व टीम मौके पर रवाना।।

उत्तराखंड में अभी भी भारी बरसात का दौर जारी है गुरुवार को उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील के अंतर्गत दूरस्थ गांव में हुए देवीय आपदा में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत की खबर आ रही है शनिवार देर शाम को ग्राम प्रधान ग्राम दूर्बिल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दूर्बिल के पुस्ला नामे तोक में दिनांक 14.09.2023 की रात्रि को साम के समय गोवंशीय पशु की आकाशीय बिजली गिरने के कारण मृत्यु होने की सूचना है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शासन से बड़ी खबर,पुलिस विभाग में बड़े तबादले ।

जिसमें कुछ गाय तथा कुछ बैल है आ रही खबरों के अनुसार उक्त सूचना उनको गांव के एक व्यक्ति द्वारा दी गयी है राजस्व उप निरीक्षक दूर्बिल द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार राजस्व टीम उक्त स्थान हेतु रवाना हो गयी है उक्त टीम शनिवार को रात्रि में ग्राम दूर्बिल में ही रूकेंगे जो कल प्रातः 6:00 बजे पुस्ला नामे तोक हेतु रवाना होंगे ग्राम दूर्बिल से उक्त स्थान की दूरी करीब 8 किलोमीटर बताई जाती है। उत्तरकाशी न्यूज़

Ad
To Top