उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) जेसीबी मशीन पर पहाड़ से गिरा बोल्डर, चालक को किया रात्रि मे रेस्क्यू अस्पताल भेजा।। (वीडियो)

Uttarakhand City news Uttarkashi उत्तरकाशी के पास पिलंग मोटर मार्ग पर कार्य के दौरान हुए एक हादसे में जेसीबी चालकघयल हुआ है। बताया जाता है कि जेसीबी मशीन के ऊपर अचानक ऊपर से वोल्डर गिरा है जिस कारण जेसीबी चालक का एक पैर की जेसीबी मे दब गया था। उक्त के संबंध में एस0डी0आर0एफ भटवाड़ी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को अवगत कराया था यह घटना

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) CM धामी से की पुलिस महानिदेशक ने मुलाकात. सीएम ने कहा स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर हो काम तेज।।

शनिवार की बीती देर शाम 6:00 की है जहां पिलंग मोटर मार्ग पर एक जेसीबी कार्य कर रही थी जिस पर अचानक ऊपर से वोल्डर गिरा है जिस कारण जेसीबी चालक का एक पैर जेसबी मे दब गया उक्त संबंध में एस0डी0आर0एफ भटवाड़ी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को अवगत कराया गया जिनकी टीम उक्त स्थान हेतु रवाना हुई । उक्त जेसीबी चालक प्रकाश उम्र 26 वर्ष निवासी मातली उत्तरकाशी को एसडीआरएफ टीम के द्वारा रात्रि में सकुशल निकाल दिया गया है जिसे उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है। उत्तरकाशी न्यूज़

Ad
To Top