उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां हुई 380 मिली मीटर बरसात, भारी नुकसान, 41 सड़के सहित एक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, दो की मौत. एक लापता।।

उत्तराखंड में भारी बरसात और अतिवृष्टि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सबसे अधिक जनपद चंपावत को झेलना पड़ी जहां जनपद में 380 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई लगातार

48 घंटे से हो रही बरसात से 41 सडके बंद है जबकि राष्ट्रीय

राजमार्ग टनकपुर और घाट के बीच बंद रहने से यातायात पर बड़ा असर पड़ा है जिसको खोलने के लिए एजेंसियां पूरी तरह

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) श्री बदरीश' पंचायत महोत्सव, का होगा इस दिन शुभारंभ।।

से लगी हुई है चंपावत जनपद की बात कही जाए तो यहां 83 टीमें विभिन्न जनपद के प्रभावित क्षेत्रों में जुटी हुई है जिला प्रशासन का कहना है कि उनकी पहली प्रायोरिटी सड़कों को खोलें तथा विद्युत और पेयजल व्यवस्था को बनाने की है जिसको लेकर युद्ध स्तर के प्रयास किया जा रहे हैं अब तक दो मृतकों की जनपद में पुष्टि हुई है जबकि एक के लापता होने

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सीएम धामी के बड़े प्रयास से आज से कैलाश दर्शन यात्रा प्रारंभ, पहला जत्था रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने किया वृक्षारोपण।।

की खबर है शारदा नदी का जलस्तर घटने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है वहीं जनपद में नदी के टापू में फंसे दो लोगों को भी बीती रात्रि रेस्क्यू कर लिया गया है जिला प्रशासन अब प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास को लेकर के जुटा हुआ है तथा जगह-जगह सड़के खोलने के प्रयास लगातार जारी है प्रशासन की रात दिन युद्ध स्तर की तैयारी के बीच अनेक मार्गों को खोला जा चुका है जबकि अभी भी प्रशासन घाट टनकपुर के बीच मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है।

To Top