आदेश
भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 31 जुलाई, 2024 को (Red Alart) एवं दिनांक 01 अगस्त, 2024 को (Orange Alart) जारी किया गया जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर जनपद ऊधमसिंह नगर में दिनांक 31.07.2024 को 35.75 मि०मी० औसत वर्षा दर्ज की गयी है। वर्तमान में पर्वतीय जनपदों में हो रही लगातार वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर अधिक से अधिक बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30(2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर छात्रहित एवं बाल्यहित को देखते हुए (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय / परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रो का संचालन दिनांक 01.08.2024 (बृहस्पतिवार) को बन्द रहेगा।
अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। दिनांक 31 जुलाई 2024
(उदय राज सिंह) जिलाधिकारी/अध्यक्ष,
जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, कथमसिंह नगर।
कार्यालय जिलाधिकारी, ऊधमसिंह नगर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं आपातकालीन परिचालन केन्द्र, ऊधम सिंह नगर।
पत्र संख्या- भाग-280250/200 email.ddmausn @gmail.com 2275 /आ०प्र०प्रा०/आदेश/2024-25
प्रतिलिपिः-
दिनांक 3) जुलाई 2024
01-सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उत्तराखण्ड शासन देहरादून।
02-महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तराखण्ड शाासन, देहरादून। 03-आयुक्त, कुमाउ मण्डल नैनीताल को सूचनार्थ। निम्नांकित को
अनुपालनार्थ:-
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंह नगर।
- मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
- मुख्य चिकित्साधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
- समस्त उपजिलाधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
- जिला शिक्षा अधिकारी, बेसिक / माध्यमिक, ऊधमसिंह नगर।
- जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास, ऊधमसिंह नगर।
- समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
- समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, जनपद ऊधमसिंह नगर।
- जिला सूचना अधिकारी, ऊधमसिंह नगर को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि जनहित के दृष्टिगत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से उक्त आदेश का निःशुल्क प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर।