उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,एयर एंबुलेंस से गर्भवती महिला को भेजा देहरादून ।।

उत्तरकाशी, पुरोला/मोरी: सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल, गर्भवती महिला को एयर एंबुलेंस से देहरादून रेफर

उत्तरकाशी-: मोरी देवरा गांव से मोरी की ओर जा रही एक ऑल्टो कार गैंच्वाण गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके परिणामस्वरूप चार लोग घायल हो गए। इनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें देहरादून के लिए रेफर किया गया। इनमें एक गर्भवती महिला थी, जिसे एयर एंबुलेंस से देहरादून भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव जारी हुई सूची।।

सोमवार की शाम को, देवरा गांव से मोरी की ओर जा रही ऑल्टो कार नैटवाड़ क्षेत्र के गैंच्वाण गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में 50 वर्षीय द्वारिका प्रसाद नौटियाल, 35 वर्षीय सुरभि नौटियाल, 18 वर्षीय किरण और उसका आठ माह का बच्चा घायल हो गए। गर्भवती सुरभि को सिर में गंभीर चोट आई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न,इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर।।

पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम ने तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंचकर घायलों की रेस्क्यू की। घायलों को पीएचसी मोरी ले जाया गया, जहां से उन्हें पुरोला सीएचसी रेफर किया गया और फिर देहरादून भेजा गया।

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने गर्भवती सुरभि की गंभीर स्थिति की सूचना मिलते ही तत्परता दिखाई और जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट से बातचीत करके एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की। सुरभि को तत्काल पुरोला से देहरादून रेफर किया गया। किरण और उसके बच्चे को भी रोड एम्बुलेंस से देहरादून भेजा गया।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने घायलों के परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया और उन्हें बताया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।

Ad
To Top