Uttarakhand city news.com उत्तराखंड में मानसून ने राज्य को पूरी तरह से अपने आगोश में ले रखा है जिससे हो रही लगातार मूसलाधार बरसात से जहां जनजीवन अस्त व्यवस्त एवं नदी नाले उफान पर है ऐसे में बढ़ रहे नदी के जलस्तर के बीच प्रबंधन’सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना ने शासन को पत्र लिखकर मंदाकिनी नदी के जल प्रभाव को छोड़ने की बात कही है। आदेश के अनुसार 29, जुलाई, 2024 सोमवार को सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुंड बैराज से प्रातः 10:30 बजे से लेकर दोपहर 02:00 बजे तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा l सिल्ट फ्लैशिंग हेतु ऐसा किया जाना अति आवश्यक है। जिस वजह से मंदाकिनी नदी का जल स्तर एवं जल प्रवाह और अधिक बढ़ेगा l
नदी के आसपास रह रहे लोगों को इस विषय में हमारे द्वारा सचेत किया जा रहा है कि वे लोग ना ही तो स्वयं तथा ना ही अपने मवेशियों को नदी की ओर जाने दें ।। रुद्रप्रयाग न्यूज़
![Ad](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BhatiaCarBazar.jpeg)
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/09/UttarakhandCityNews_logo_v2.12x.png)